A List of Top 100 One Word Substitution in Hindi (वाक्यांश के लिए एक शब्द)

Top 100 One Word Substitution in Hindi (वाक्यांश के लिए एक शब्द)


  • जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो – अनिर्वचनीय
  • अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात – अतिश्योक्ति
  • सबसे आगे रहने वाला – अग्रणी
  • जो पहले जन्मा हो – अग्रज
  • जो बाद मेँ जन्मा हो – अनुज
  • जो इंद्रियोँ द्वारा न जाना जा सके – अगोचर
  • जिसका पता न हो – अज्ञात
  • आगे आने वाला – आगामी
  • अण्डे से जन्म लेने वाला – अण्डज
  • जो छूने योग्य न हो – अछूत
  • जो छुआ न गया हो – अछूता
  • जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत
  • जो अपनी बात से टले नहीँ – अटल
  • जिस पुस्तक मेँ आठ अध्याय होँ – अष्टाध्यायी
  • आवश्यकता से अधिक बरसात – अतिवृष्टि
  • बरसात बिल्कुल न होना – अनावृष्टि
  • बहुत कम बरसात होना – अल्पवृष्टि
  • इंद्रियोँ की पहुँच से बाहर – अतीन्द्रिय/इंद्रयातीत
  • सीमा का अनुचित उल्लंघन – अतिक्रमण
  • जो बीत गया हो – अतीत

CTET and UPTET Exam Preparation and Test


Prepare for TET, CTET, UPTET, SUPER TET Exam

More than 5000+ detailed question and answers

TET, CTET, UPTET Exam Preparation – Download Now!


  • जिसकी गहराई का पता न लग सके – अथाह
  • आगे का विचार न कर सकने वाला – अदूरदर्शी
  • जो आज तक से सम्बन्ध रखता है – अद्यतन
  • आदेश जो निश्चित अवधि तक लागू हो – अध्यादेश
  • जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो – अधिकृत
  • वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो – अधिसूचना
  • विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम – अधिनियम
  • अविवाहित महिला – अनूढ़ा
  • वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो – अध्यूढ़ा
  • दूसरे की विवाहित स्त्री – अन्योढ़ा
  • गुरु के पास रहकर पढ़ने वाला – अन्तेवासी
  • पहाड़ के ऊपर की समतल जमीन – अधित्यका
  • जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैँ – अधोहस्ताक्षरकर्त्ता
  • महल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती हैँ – अंतःपुर/रनिवास
  • जिसे किसी बात का पता न हो – अनभिज्ञ/अज्ञ
  • जिसका आदर न किया गया हो – अनादृत
  • जिसका मन कहीँ अन्यत्र लगा हो – अन्यमनस्क
  • जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र – अकिँचन
  • जो कभी मरता न हो – अमर
  • जो सुना हुआ न हो – अश्रव्य




  • जिसको भेदा न जा सके – अभेद्य
  • जो साधा न जा सके – असाध्य
  • जो चीज इस संसार मेँ न हो – अलौकिक
  • जो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ हो – अलोकज्ञ
  • जिसे लाँघा न जा सके – अलंघनीय
  • जिसकी तुलना न हो सके – अतुलनीय
  • जिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न हो – अनादि
  • जिसके आने की तिथि निश्चित न हो – अतिथि
  • कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र – अधोवस्त्र
  • जिसके बारे मेँ कोई निश्चय न हो – अनिश्चित
  • जिसका आदर न किया गया हो – अनादृत
  • जिसका मन कहीँ अन्यत्र लगा हो – अन्यमनस्क
  • जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो – अपव्ययी
  • आवश्यकता से अधिक धन का संचय न करना – अपरिग्रह
  • जो किसी पर अभियोग लगाए – अभियोगी
  • जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है – अपथ्य
  • जिस वस्त्र को पहना न गया हो – अप्रहत
  • न जोता गया खेत – अप्रहत
  • जो बिन माँगे मिल जाए – अयाचित
  • जो कम बोलता हो – अल्पभाषी / मितभाषी

TET, CTET and UPTET Exam Preparation


Prepare for CTET, UPTET, TET, SUPER TET Exam

More than 2000+ detailed question and answers

CTET, UPTET, TET Exam Preparation – Download Now!


  • जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र – अकिँचन
  • जो कभी मरता न हो – अमर
  • जो सुना हुआ न हो – अश्रव्य
  • जिसको भेदा न जा सके – अभेद्य
  • जो साधा न जा सके — असाध्य
  • जो चीज इस संसार मेँ न हो — अलौकिक
  • जो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ हो – अलोकज्ञ
  • जिसे लाँघा न जा सके – अलंघनीय
  • जिसकी तुलना न हो सके – अतुलनीय
  • जिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न हो – अनादि
  • आदेश की अवहेलना – अवज्ञा
  • जो बिना वेतन के कार्य करता हो – अवैतनिक
  • जो व्यक्ति विदेश मेँ रहता हो – अप्रवासी
  • जो सहनशील न हो – असहिष्णु
  • जिसका कभी अन्त न हो – अनन्त
  • जिसका दमन न किया जा सके – अदम्य
  • जिसका स्पर्श करना वर्जित हो – अस्पृश्य
  • जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वस्त
  • जो कभी नष्ट न होने वाला हो – अनश्वर
  • जो रचना अन्य भाषा की अनुवाद हो – अनूदित




  • जिसकी सबसे पहले गणना की जाये – अग्रगण
  • सभी जातियोँ से सम्बन्ध रखने वाला – अन्तर्जातीय
  • जिसकी कोई उपमा न हो – अनुपम
  • जिसका वर्णन न हो सके – अवर्णनीय
  • जिसका खंडन न किया जा सके – अखंडनीय
  • जिसे जाना न जा सके – अज्ञेय
  • जो बहुत गहरा हो – अगाध
  • जिसका चिँतन न किया जा सके – अचिँत्य
  • जिसको काटा न जा सके – अकाट्य
  • जिसको त्यागा न जा सके – अत्याज्य
  • वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला मूल्य – अधिमूल्य
  • अन्य से संबंध न रखने वाला / किसी एक मेँ ही आस्था रखने वाला – अनन्य
  • जो बिना अन्तर के घटित हो – अनन्तर
  • जिसका कोई घर (निकेत) न हो – अनिकेत
  • कनिष्ठा (सबसे छोटी) और मध्यमा के बीच की उँगली – अनामिका
  • मूलकथा मेँ आने वाला प्रसंग, लघु कथा – अंतःकथा
  • जिसका निवारण न किया जा सके / जिसे करना आवश्यक हो – अनिवार्य
  • जिसका विरोध न हुआ हो या न हो सके – अनिरुद्ध / अविरोधी
  • जिसका किसी मेँ लगाव या प्रेम हो – अनुरक्त
  • जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो – अनुगृहीत