Famous Twin Cities and Sister Cities in India – Incredible India

Famous Indian Twin Cities – Beautiful Indian Places to visit

भारत के प्रसिद्ध जुड़वां शहर और बहन शहर – 100 Places to travel in India

ये जुड़वां शहर अपने आप में अद्भुत और एक दूसरे से बेहद अलग हैं। ये सभी शहर वैसे तो हर मामले में एक दूसरे से भिन्न हैं लेकिन इन दोनों शहरों की एक जैसी संभ्यता, संस्कृति और खान पान इन्हें एक दूसरे से जोड़ती है।

हैदराबाद-सिकंदराबाद

हैदराबाद-सिकंदराबाद: हैदराबाद और सिकंदराबाद दोनों ही आज भारत के प्रमुख प्रसिद्ध जुड़वां शहर हैं। इन दोनों स्थानों की सभ्यता और संस्कृति आज भी एक जैसी है। यहां का खान पान और भाषा के कारण ये दोनों शहर आज यहां आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। लेकिन इन दोनों शहरो को हुसैन सागर झील एक दूसरे से अलग करती है।

कटक-भुवनेश्वर

कटक-भुवनेश्वर: ओडिशा की वर्त्तमान राजधानी भुवनेश्वर और पूर्व राजधानी कटक के बीच की कुल दूरी 26 किलोमीटर है। कटक को भारत की सिलवर सिटी के नाम से जाना जाता है तो वहीँ भुवनेश्वर को मंदिरों का शहर होने का दर्जा प्राप्त है। भुवनेश्वर भारत का वो शहर है जिसका निर्माण पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था।

कोलकाता-हावड़ा

कोलकाता-हावड़ा: हावड़ा हुगली नदी के पश्चिमी तट पर स्थित कोलकाता का जुड़वां शहर के रूप में जाना जाता है ये दोनों शहर चार नदी के पुलों से जुड़े हुए हैं जिसमे हावड़ा ब्रिज सबसे प्रसिद्ध और पुराना है।

दुर्ग-भिलाई

दुर्ग-भिलाई: भिलाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित शहर है, जो दुर्ग से 10 किमी दूर स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए जाना जाता है। ये दोनों ही शहर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और शिक्षा केंद्र के लिए विखाय्त है।



कोच्चि-एर्नाकुलम

कोच्चि-एर्नाकुलम: कोच्चि और एर्नाकुलम दोनों ही केरल के एर्नाकुलम जिले के दो प्रमुख शहर हैं। ये दोनों ही शहर बड़े प्रगतिशील और यहां के लोग मेहनती हैं।

गांधीनगर-अहमदाबाद

गांधीनगर-अहमदाबाद: गुजरात के अंतर्गत आने वाले गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच की कुल दूरी 26 किलोमीटर है। आज इन दोनों ही शहरों का शुमार गुजरात के प्रमुख शहरों में है। ये दोनों ही शहर गुजरात पर्यटन का प्रमुख हिस्सा हैं।

इनके अलावा, ऐसे जुड़वाँ शहर और भी हैं, जैसे:

  • विजयवाड़ा और अमरावती
  • कांकरोली और राजसमंद
  • हरिहर और दावणगेरे
  • शिवमोगा और भद्रावती
  • तिरुचिरापल्ली और श्रीरंगम
  • गुवाहाटी और दिसपुर